5 हैट्रिक जो अपनी टीम के काम न आ सकीं

# 5 लसिथ मलिंगा बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2007

Ad
3b1b1-1506323652-800

लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के मुकाबले में गेंद के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया और लगभग दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली थी। मलिंगा ने चार गेंदों में चार विकेट लिए, जिससे उनके खेल को एक नया जीवन मिला। ग्रीम स्मिथ के टीम के खिलाड़ी 206/5 से 207/9 तक गिर गए और शॉन पोलॉक, एंड्रयू हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया एनटिनी उनकी तेज गेंदबाजी के बेहतरीन स्पेल के शिकार बने। पोलक पूरी तरह से ऑफ कटर में फंस गये। हॉल ने उपुल थरंगा के हाथों में गेंद मार मलिंगा को दूसरा विकेट दिया। कैलिस ने कुमार संगकारा को मलिंगा की अगली गेंद पर कैच थमाा। इस विकेट के साथ मलिंगा की हैट्रिक पूरी हुई। मलिंगा यहीं नहीं रुके और एनटिनी के रूप में अपना चौथा विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका के पास 210 रन का आसान लक्ष्य मिलने के बाद से जीत दर्ज करना हासिल नज़र आ रहा था, लेकिन मलिंगा के इस स्पेल ने एक बार अफ्रीकी लाइनअप में खलबली मचा दी। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अंततः मैच जीत लिया। लेखक: सब्यसाची चौधरी अनुवादक: राहुल पाण्डे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications