आईसीसी विश्व कप 2019 नजदीक आ रहा है। ऐसे में इस विश्व कप को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। हर टीम विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों में जुट गई है और खिलाड़ी भी विश्व कप में अपना बेस्ट देने के लिए दिन रात मेहनत पर जोर दिए हुए हैं। इस मेहनत के चलते इस विश्व कप में भी पिछले विश्व कप की तरह कई स्टार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो विश्व कप 2015 का हिस्सा तो रहे थे लेकिन इस विश्व कप में उन्हें मिस किया जाएगा। आइए जानते हैं उन स्टार खिलाड़ियों के बारे में जिनके एक्शन और शानदार खेल को साल 2019 के विश्व कप में मिस किया जाएगा।
#5 तिलकरत्ने दिलशान, श्रीलंका
श्रीलंकाई क्रिकेट के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को इस बार के विश्व कप में काफी याद किया जाएगा। विश्व कप 2015 में खेलते हुए तिलकरत्ने दिलशान ने 7 मैचों में 395 रन स्कोर किए थे और उस पिछले संस्करण के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने आखिरी मुकाबला 9 सितंबर 2016 को प्रेमदास स्टेडियम में खेला था। एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में तिलकरत्ने दिलशान ऐसे 11वें खिलाड़ी हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा रन स्कोर करने का कीर्तिमान दर्ज है। दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 5492 रन तो वहीं 330 एकदिवसीय मैचों में खेलते हुए 10290 रन स्कोर किए। इसके अलावा दिलशान ने श्रीलंका के लिए 80 टी20 मुकाबले भी खेले, जिनमें 1889 रन स्कोर किए हैं। वह सीमित ओवरों के प्रारूप में एक प्रभावी गेंदबाज भी रहे हैं, जिसमें उन्होंने ऑफ-स्पिन के साथ 44.84 की औसत से 106 एकदिवसीय विकेट लिए हैं। उन्होंने मई 2010 और जनवरी 2012 के बीच श्रीलंकाई टीम की कप्तानी भी की है।
#4 मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान
साल 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए मिस्बाह उल हक काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 2015 विश्व कप में 7 मैचों में खेलते हुए 350 रन स्कोर किए थे। हालांकि अप्रैल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद मिस्बाह उल हक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने 75 टेस्ट, 162 एकदिवसीय और 39 टी20 मुकाबले खेले हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी के चलते हुए मिस्बाह शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, हालांकि इस बार के विश्व कप में मिस्बाह को मिस किया जाएगा।
#3 डेनियल विटोरी, न्यूजीलैंड
विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी काफी मिस किया जाएगा। अपने खेल से डेनियल विटोरी ने हर बार दर्शकों को प्रभावित किया है। विश्व कप के 2015 संस्करण में डैनियल विटोरी ने 9 मैचों में 15 विकेट लिए। इस शानदार ऑलराउंडर ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसके बाद उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के साथ मुख्य कोच के तौर पर 3 साल का करार किया। डेनियल विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 4531 रनों के साथ 362 विकेट, 295 एकदिवसीय मुकाबलों में खेलते हुए 2253 रन और 305 विकेट तो वहीं 34 टी20 मुकाबलों में खेलते हुए 205 रनों के साथ ही 38 विकेट हासिल किए हैं।
#2 कुमार संगकारा, श्रीलंका
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में कुमार संगकारा जैसा शानदार खिलाड़ी भी हुआ है। जिसने टीम की विकेटकीपिंग से लेकर कप्तानी तक हर मोर्चा संभाला है। वहीं बल्लेबाजी में भी कुमार संगकारा किसी से कम नहीं थे। कुमार संगकारा की बल्लेबाजी काफी देखने लायक होती थी। कुमार संगकारा मैदान पर जमकर रन बरसाते थे। हालांकि साल 2019 के विश्व कप में कुमार संगकारा को भी मिस किया जाएगा। साल 2015 का विश्व कप खेलने वाले कुमार संगकारा श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज के तौर पर सामने आए। हालांकि विश्व कप 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने से कुमार संगकारा महज 6 रन चूक गए। कुमार संगकारा ने साल 2015 के विश्व कप में खेलते हुए 7 मैचों में 541 रन स्कोर किए। वहीं उसी साल मार्टिन गुप्टिल ने 9 मैचों में 547 रन स्कोर किए थे। साल 2000 में अपना डेब्यू करने वाले कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 12400 रन, 404 एकदिवसीय मुकाबलों में 14234 रन और 56 टी20 मुकाबले खेलते हुए 1382 रन स्कोर किए हैं। वहीं 27 जून 2015 को संगकारा ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से सेवानिवृत्ति की घोषणा की। वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद मार्च 2017 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी अपनी पारी का अंत कर दिया।
#1 एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका
अगर विश्व कप 2019 से पहले किसी का चौंकाने वाला संन्यास रहा तो वह दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का रहा। एबी डिविलियर्स ने इस साल मई में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अचानक से लिया गया उनका यह फैसला काफी हैरान कर देने वाला रहा। एबी डीविलियर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। साल 2015 के विश्व कप में एबी डीविलियर्स ने शानदार खेल दिखाया था। एबी डीविलियर्स उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने उस दौरान 482 रन स्कोर किए थे। हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि एबी डीविलियर्स विश्व कप 2019 से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन इस बार के विश्व कप में एबी डीविलियर्स को भी काफी मिस किया जाएगा। लेखक: मुर्तजाहुसैन21 अनुवादक: हिमांशु कोठारी