#4 मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान
साल 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए मिस्बाह उल हक काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 2015 विश्व कप में 7 मैचों में खेलते हुए 350 रन स्कोर किए थे। हालांकि अप्रैल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद मिस्बाह उल हक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने 75 टेस्ट, 162 एकदिवसीय और 39 टी20 मुकाबले खेले हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी के चलते हुए मिस्बाह शानदार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, हालांकि इस बार के विश्व कप में मिस्बाह को मिस किया जाएगा।
Edited by Staff Editor