#3 डेनियल विटोरी, न्यूजीलैंड
विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी काफी मिस किया जाएगा। अपने खेल से डेनियल विटोरी ने हर बार दर्शकों को प्रभावित किया है। विश्व कप के 2015 संस्करण में डैनियल विटोरी ने 9 मैचों में 15 विकेट लिए। इस शानदार ऑलराउंडर ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इसके बाद उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के साथ मुख्य कोच के तौर पर 3 साल का करार किया। डेनियल विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 4531 रनों के साथ 362 विकेट, 295 एकदिवसीय मुकाबलों में खेलते हुए 2253 रन और 305 विकेट तो वहीं 34 टी20 मुकाबलों में खेलते हुए 205 रनों के साथ ही 38 विकेट हासिल किए हैं।
Edited by Staff Editor