#2 कुमार संगकारा, श्रीलंका
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में कुमार संगकारा जैसा शानदार खिलाड़ी भी हुआ है। जिसने टीम की विकेटकीपिंग से लेकर कप्तानी तक हर मोर्चा संभाला है। वहीं बल्लेबाजी में भी कुमार संगकारा किसी से कम नहीं थे। कुमार संगकारा की बल्लेबाजी काफी देखने लायक होती थी। कुमार संगकारा मैदान पर जमकर रन बरसाते थे। हालांकि साल 2019 के विश्व कप में कुमार संगकारा को भी मिस किया जाएगा। साल 2015 का विश्व कप खेलने वाले कुमार संगकारा श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज के तौर पर सामने आए। हालांकि विश्व कप 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनने से कुमार संगकारा महज 6 रन चूक गए। कुमार संगकारा ने साल 2015 के विश्व कप में खेलते हुए 7 मैचों में 541 रन स्कोर किए। वहीं उसी साल मार्टिन गुप्टिल ने 9 मैचों में 547 रन स्कोर किए थे। साल 2000 में अपना डेब्यू करने वाले कुमार संगकारा ने 134 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 12400 रन, 404 एकदिवसीय मुकाबलों में 14234 रन और 56 टी20 मुकाबले खेलते हुए 1382 रन स्कोर किए हैं। वहीं 27 जून 2015 को संगकारा ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से सेवानिवृत्ति की घोषणा की। वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद मार्च 2017 में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी अपनी पारी का अंत कर दिया।