#1 एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीका
अगर विश्व कप 2019 से पहले किसी का चौंकाने वाला संन्यास रहा तो वह दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का रहा। एबी डिविलियर्स ने इस साल मई में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अचानक से लिया गया उनका यह फैसला काफी हैरान कर देने वाला रहा। एबी डीविलियर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से संन्यास लेने का ऐलान किया था। साल 2015 के विश्व कप में एबी डीविलियर्स ने शानदार खेल दिखाया था। एबी डीविलियर्स उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने उस दौरान 482 रन स्कोर किए थे। हालांकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि एबी डीविलियर्स विश्व कप 2019 से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन इस बार के विश्व कप में एबी डीविलियर्स को भी काफी मिस किया जाएगा। लेखक: मुर्तजाहुसैन21 अनुवादक: हिमांशु कोठारी