तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बने 5 सबसे ज्यादा रन

Chappell-Hadlee Trophy - New Zealand v Australia: 3rd ODI

पिछले 1 दशक से लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में रन स्कोर करना बहुत आसान हो गया है। बिग हिटर बल्लेबाजों को टीम में ज्यादा शामिल किया जाता है। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए माकूल नियम भी लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट को बल्लेबाजों को खेल बनाते हैं। हर मैच में होती रनों की बरसात की साथ इसका रोमांच दोगुना हा जाता है। लिहाजा लिमिटेड ओवर्स के खेल के प्रति लोगों का रूझान भी ज्यादा बढ़ रहा है। 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनने वाली 5 सीरीज पिछले 1 दशक में ही खेली गई है। पिछले 1 दशक में 3 वनडे मैचों की सीरीज में 15000 रन 29 बार बने हैं। जबकि 2000 रन का आंकड़ा सिर्फ एक बार पार किया है। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज भी इस लिस्ट में शामिल है। #5 चैपल-हैडली ट्रॉफी 2007 हमारी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2007 में खेली गई। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 1669 रन बने थे। न्यूजीलैंड ने तीनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज में चौंकाने वाली बात ये है कि हाईएस्ट रनों के मामले में चैपल हैडली सीरीज पांचवें नंबर पर है। लेकिन इस सीरीज का पहला ही मैच लो स्कोरिंग रहा था और पहले मैच में दोनों टीमों ने मिलकर सिर्फ 297 रन बनाए थे। पहले मैच में कम स्कोर हुआ लेकिन इसके बाद अगले दोनों मैचों हाई स्कोरिंग रहे। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 337 और दूसरे मैच में 347 रन चेज किए। इसके साथ न्यूजीलैंड ने कंगारूओं का वाइटवॉश किया। इस सीरीज में 50.57 की औसत से 1669 रन बने हैं। इस सीरीज में 6 रन प्रित ओवर के हिसाब से रन स्कोर बनाए गए हैं। #4 जिम्बाब्वे-दक्षिण अफ्रीका, 2010 abd-zimbabwe-1485110443-800 चौथे नंबर पर जो सीरीज है उसमें भी वाइटवॉश हुआ है। साउथ अफ्रीका ने 2010 में अपने अफ्रीकन पड़ोसी को 3-0 से धूल चटाई। दक्षिण अफ्रीका ने ना सिर्फ जिम्बाब्वे को बुरी तरह से रौंदा बल्कि पहली टीम बनी जिसने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1000 रन बनाए। इस सीरीज में दोनों टीमों ने मिलाकर 6.40 रन प्रति ओवर के हिसाब से 1705 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज के दो अलग -अलग मैचों में एबी डीविलियर्स और हाशिम आमला के बल्ले से शतक निकले। इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 350 रन बनाए। जबकि दूसरे मैच में 39 ओवर में ही 269 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। मेजबान टीम की ओर से 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में 4 अलग- अलग बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। #3 दक्षिण अफ्रीका-भारत, 2010 gwalior-1485110474-800 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए जाने वाली सीरीज में 2010 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज तीसरे नंबर पर है। हालांकि इस सीरीज को इसलिए भी याद किया जाता है क्योंकि इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था। भारत ने जयपुर में हुए पहले वनडे मैच में सिर्फ 1 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे वनडे मैच में सचिन के शतक की बदौलत भारत ने प्रोटीज पर 153 रन की बड़ी जीत हासिल की। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की ओर से एबी डीविलियर्स ने भी सैकड़ा जड़ा लेकिन उनका शतक दक्षिण अफ्रीका की हार को टालने में नाकाम रहा। सीरीज गंवाने के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज करने को बेताब थी। साउथ अफ्रीका ने आखिरी मैच में जबरदस्त कमबैक किया और उनके स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने शतकीय पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 90 रन से जीत हासिल की। इस सीरीज में 6.55 रन प्रति ओवर के हिसाब से 1884 रन बने। इन तीन वनडे मैचों की सीरीज में 4 शतक और 7 अर्धशतक भी बने। #2 एफ्रो –एशिया कप, 2007 dhoni-jayawardene-1485110621-800 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए जाने का रिकॉर्ड 10 साल तक एफ्रो एशिया कप के नाम रहा। जो 2007 में भारत में खेला गया था। एशिया इलेवन ने 6 में से 5 पारियों में 300 ज्यादा रन बनाए। इस सीरीज में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगे। इस सीरीज में 37.09 रन प्रति विकेट और 6.35 रन प्रति ओवर के हिसाब से 1892 रन बने। एफ्रो एशिया कप को वनडे क्रिकेट के बेस्ट टूर्नामेंट में शुमार किया जा सकता है क्योंकि इस सीरीज में क्रिकेट फैंस को गेंद और बल्ले दोनों से भरपूर रोमांच देखने को मिला। #1 भारत Vs इंग्लैंड, 2017 ydo-1485110687-800 भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले दोनों वनडे मैचों में 350 रन बने और सीरीज के तीनों मैचों की 6 पारियों में 300 से ज्यादा रन बने। लिहाजा 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने में पहले नंबर पर है 2017 में भारत में खेली गई भारत-इंग्लैंड सीरीज। ये पहली द्विपक्षीय सीरीज थी जिसमें 2000 से ज्यादा रन बने। इसके अलावा इस सीरीज में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने के रिकॉर्ड भी बना। इस सीरीज में खिलाड़ियों ने 15 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की ओर से 10 बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। भारत ने 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 1053 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका तीसरी ऐसी टीम है जिसने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1000 रन बनाए हैं। इस सीरीज में 7 रन प्रति ओवर के हिसाब से 2090 रन बने हैं और ये सीरीज 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए जाने वाले सीरीज के मामले में पहले नंबर पर है।