तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बने 5 सबसे ज्यादा रन

Chappell-Hadlee Trophy - New Zealand v Australia: 3rd ODI
#4 जिम्बाब्वे-दक्षिण अफ्रीका, 2010
abd-zimbabwe-1485110443-800

चौथे नंबर पर जो सीरीज है उसमें भी वाइटवॉश हुआ है। साउथ अफ्रीका ने 2010 में अपने अफ्रीकन पड़ोसी को 3-0 से धूल चटाई। दक्षिण अफ्रीका ने ना सिर्फ जिम्बाब्वे को बुरी तरह से रौंदा बल्कि पहली टीम बनी जिसने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1000 रन बनाए। इस सीरीज में दोनों टीमों ने मिलाकर 6.40 रन प्रति ओवर के हिसाब से 1705 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज के दो अलग -अलग मैचों में एबी डीविलियर्स और हाशिम आमला के बल्ले से शतक निकले। इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 350 रन बनाए। जबकि दूसरे मैच में 39 ओवर में ही 269 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। मेजबान टीम की ओर से 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में 4 अलग- अलग बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं।