तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में बने 5 सबसे ज्यादा रन

Chappell-Hadlee Trophy - New Zealand v Australia: 3rd ODI
#2 एफ्रो –एशिया कप, 2007
dhoni-jayawardene-1485110621-800

3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए जाने का रिकॉर्ड 10 साल तक एफ्रो एशिया कप के नाम रहा। जो 2007 में भारत में खेला गया था। एशिया इलेवन ने 6 में से 5 पारियों में 300 ज्यादा रन बनाए। इस सीरीज में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगे। इस सीरीज में 37.09 रन प्रति विकेट और 6.35 रन प्रति ओवर के हिसाब से 1892 रन बने। एफ्रो एशिया कप को वनडे क्रिकेट के बेस्ट टूर्नामेंट में शुमार किया जा सकता है क्योंकि इस सीरीज में क्रिकेट फैंस को गेंद और बल्ले दोनों से भरपूर रोमांच देखने को मिला।

App download animated image Get the free App now