भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले दोनों वनडे मैचों में 350 रन बने और सीरीज के तीनों मैचों की 6 पारियों में 300 से ज्यादा रन बने। लिहाजा 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने में पहले नंबर पर है 2017 में भारत में खेली गई भारत-इंग्लैंड सीरीज। ये पहली द्विपक्षीय सीरीज थी जिसमें 2000 से ज्यादा रन बने। इसके अलावा इस सीरीज में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने के रिकॉर्ड भी बना। इस सीरीज में खिलाड़ियों ने 15 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की ओर से 10 बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। भारत ने 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 1053 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका तीसरी ऐसी टीम है जिसने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1000 रन बनाए हैं। इस सीरीज में 7 रन प्रति ओवर के हिसाब से 2090 रन बने हैं और ये सीरीज 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन स्कोर किए जाने वाले सीरीज के मामले में पहले नंबर पर है।