#3 अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स) - 602 रन
अंबाती रायुडू हमेशा से भारतीय घरेलू सर्किट के सबसे हुनरमंद बल्लेबाज़ों में गिने जाते रहे हैं। हांलाकि उनके उतार चढ़ाव से भरे प्रदर्शन की आलोचना भी होती है। इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल में कुछ बेहतरीन साल बिताए हैं। मुंबई इंडियंस में रहते हुए उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं। अगर इस साल की बात करें तो वो चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बने थे और धोनी ने उन पर पूरा भरोसा जताया था। रायडू की सबसे अच्छी बात ये है कि वो किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने चेन्नई टीम की तरफ़ से ओपनिंग भी की और मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी करने उतरे थे। जैसी टीम कि ज़रूरत हुई रायडू ने ख़ुद को उसी हिसाब से ढाल लिया। रायडू ने इस साल 16 आईपीएल मैच खेले जिसमें 43 की औसत और 149.75 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 100* रन था जो उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।