#3 वसीम जाफर-178 नाबाद, मुंबई बनाम बड़ोदरा (2008)
टेस्ट मैच के बल्लेबाज के रूप में मशहूर वसीम जाफर इस सूची में 2 बार शामिल हैं। 170 रनों की पारी खेलने करीब एक साल बाद उन्होंने 178 रनों की एक और बड़ी पारी खेल दी। विजय हजारे ट्रॉफी के वेस्ट जोन के मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 का विशाल स्कोर बनाया।
358 रनों के बड़े लक्ष्य को मुंबई ने जाफर की पारी के बदौलत 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। 178 रनों की पारी में उन्होंने सिर्फ 132 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 19 चौके और 4 छक्के निकले।
Edited by मयंक मेहता