टी20 क्रिकेट पहली बार इंग्लैंड के घरेलू मैचों में खेला गया था और तब से करीब 15 साल हो चुके हैं। 2007 टी20 विश्वकप के सफल आयोजन के बाद से विश्व में कई बड़े टी20 लीग का आयोजन भी प्रारंभ हो गया। टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड 2003 से 2008 के बीच लगतार कई बार टूटे लेकिन 2013 के बाद से यह रिकॉर्ड आज तक कायम है। टी20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही स्तर पर खेला जाता है फिर भी शीर्ष 5 व्यक्तिगत स्कोर घरेलू मैचों में ही आये हैं। आज हम आपको टी20 के इन्हीं 5 सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं: #5 ब्रेंडन मैकुलम- 158* (73) आईपीएल के पहले संस्करण के पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली। मैकुलम की इस पारी की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाये और आरसीबी को 80 रनों पर रोक मैच को 140 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। केकेआर की पारी की सबसे रोचक बात यह रही कि मैकुलम के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और मैकुलम ने इस पारी के 71.2% रन बनाये। उन्होंने पारी की शुरुआत काफी तेज की लेकिन बीच के ओवरों में धीमे हो गये और फिर अंत में तेज खेल कर पारी समाप्त की। मैकुलम ने अपनी इस पारी से कैमरन वाइट के रिकॉर्ड को 17 रन पीछे छोड़ दिया था। उनके नाम यह रिकॉर्ड 5 सालों तक रहा और क्रिस गेल ने आईपीएल में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पहले रिकॉर्ड के 7 साल बाद मैकुलम में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में अपने ही स्कोर की बराबरी कर ली। उन्होंने बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलते हुए यह स्कोर बनाया और यह स्कोर इंग्लैंड में बना सर्वोच्च स्कोर भी था। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 11 छक्के लगाये और उनकी इस पारी की बदौलत बर्मिंघम की टीम ने 242/2 का स्कोर बनाया और जवाब में डर्बीशायर की टीम 182 रन ही बना पाई। यह शतक टूर्नामेंट में बर्मिंघम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला शतक था और इस पारी की बदौलत मैकुलम ने ग्राहम नेपियर और ल्यूक राईट को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के घरेलू मैचों के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। मेहमान डर्बीशायर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जल्द ही उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा होने लगा जब बियर्स के सलामी बल्लेबाज मैकुलम और वरुण चोपड़ा ने 25 गेंदों पर ही 50 रन बना डाले। इस जोड़ी ने 79 गेंदों पर 160 रनों की साझेदारी बनाई।
2017 में मैकुलम के इंग्लैंड के घरेलू मैचों के सर्वोच्च स्कोर को एडम लिथ ने तोड़ दिया। यॉर्कशायर वाइकिंग की तरफ से खेलते हुए लिथ ने 161 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 260/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया, जो टी20 क्रिकेट के सर्वोच्च स्कोर 263/3 से मात्र 3 रन कम था। जीत के लिए मिले 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोर्थान्ट्स स्टीलबैक्स की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 124 रनों से मैच हार गयी। लिथ ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए अपने जोड़ीदार टॉम कोहलर-कैडमोर के साथ पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई और फिर डेविड विली के साथ दूसरे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। अपनी इस 73 गेंदों की पारी में लिथ ने 7 छक्के और 20 चौके लगाये। विपक्षी टीम स्टीलबैक्स के गेंदबाज बेन सैंडरसन ने 4 ओवर में 77 रन दिए, जो टी20 मैचों का दूसरा सबसे महंगा स्पेल है।
इस सूची में दूसरे स्थान पर ज़िम्बाब्बे के बल्लेबाज़ हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा हैं, जिन्होंने ज़िम्बाब्बे के घरेलू टी20 प्रतियोगिता में माउंटेनर्स की तरफ से खेलते हुए मेशोनलैंड ईगल्स के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाये थे। मासाकाद्ज़ा ने पहले ही ओवर में 16 रन बनाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए थे और उन्होंने जल्द ही 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अगले 112 रन 47 गेंदों में बनाये। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के भी लगाये और उनका स्ट्राइक-रेट 228.16 का था। मासाकाद्ज़ा ने 19वें ओवर में ही 150 का आंकड़ा छू लिया था लेकिन अंतिम ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली। उनकी इस पारी की बदौलत माउंटेनर्स ने 242/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ईगल्स की टीम इस बारिश से प्रभावित मैच में 12/1 ओवर में 107/9 का स्कोर ही बना पाई। #1 क्रिस गेल- 175* (66) ‘यूनिवर्सल बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल इस सूची में पहले स्थान पर काबिज़ हैं। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 175 रन बना डाले। उनकी इस पारी की बदौलत बैंगलोर ने यह मैच 130 रनों से अपने नाम कर लिया था। उन्होंने सिर्फ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि सबसे तेज शतक (30 गेंदें) और और संयुक्त-उच्चतम टीम स्कोर (263) का भी रिकॉर्ड बना डाला। इस पारी में उनका स्ट्राइक-रेट 265.15 का था, जो 150 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन है। उनकी इस पारी के दौरान एक ही बाधा आई वो थी बारिश, जिसकी वजह से मैच को 33 मिनट की देरी हो गयी। उनकी इस पारी को साथी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का साथ मिला, जिनके साथ मिलकर गेल ने 167 रनों की साझेदारी निभाई पर इसमें दिलशान का योगदान मात्र 33 रनों का ही था। अगले आईपीएल में इस रिकॉर्ड के 5 साल पुरे हो जायेंगे और अभी तक कोई भी बल्लेबाज इसके आसपास भी नहीं पहुंचा है। गेल ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इससे भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं पर अब वह अपने करियर के अंतिम दौर में है। ऐसे भी निकट भविष्य में इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल ही लगता है।
लेखक- जेम्स रोच अनुवादक- ऋषिकेश सिंह