पहले रिकॉर्ड के 7 साल बाद मैकुलम में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में अपने ही स्कोर की बराबरी कर ली। उन्होंने बर्मिंघम बियर्स के लिए खेलते हुए यह स्कोर बनाया और यह स्कोर इंग्लैंड में बना सर्वोच्च स्कोर भी था। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 11 छक्के लगाये और उनकी इस पारी की बदौलत बर्मिंघम की टीम ने 242/2 का स्कोर बनाया और जवाब में डर्बीशायर की टीम 182 रन ही बना पाई। यह शतक टूर्नामेंट में बर्मिंघम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला शतक था और इस पारी की बदौलत मैकुलम ने ग्राहम नेपियर और ल्यूक राईट को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के घरेलू मैचों के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। मेहमान डर्बीशायर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और जल्द ही उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा होने लगा जब बियर्स के सलामी बल्लेबाज मैकुलम और वरुण चोपड़ा ने 25 गेंदों पर ही 50 रन बना डाले। इस जोड़ी ने 79 गेंदों पर 160 रनों की साझेदारी बनाई।