इस सूची में दूसरे स्थान पर ज़िम्बाब्बे के बल्लेबाज़ हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा हैं, जिन्होंने ज़िम्बाब्बे के घरेलू टी20 प्रतियोगिता में माउंटेनर्स की तरफ से खेलते हुए मेशोनलैंड ईगल्स के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाये थे। मासाकाद्ज़ा ने पहले ही ओवर में 16 रन बनाकर अपने मंसूबे साफ कर दिए थे और उन्होंने जल्द ही 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अगले 112 रन 47 गेंदों में बनाये। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 11 छक्के भी लगाये और उनका स्ट्राइक-रेट 228.16 का था। मासाकाद्ज़ा ने 19वें ओवर में ही 150 का आंकड़ा छू लिया था लेकिन अंतिम ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली। उनकी इस पारी की बदौलत माउंटेनर्स ने 242/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ईगल्स की टीम इस बारिश से प्रभावित मैच में 12/1 ओवर में 107/9 का स्कोर ही बना पाई।