‘यूनिवर्सल बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल इस सूची में पहले स्थान पर काबिज़ हैं। आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 175 रन बना डाले। उनकी इस पारी की बदौलत बैंगलोर ने यह मैच 130 रनों से अपने नाम कर लिया था। उन्होंने सिर्फ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि सबसे तेज शतक (30 गेंदें) और और संयुक्त-उच्चतम टीम स्कोर (263) का भी रिकॉर्ड बना डाला। इस पारी में उनका स्ट्राइक-रेट 265.15 का था, जो 150 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे बेहतरीन है। उनकी इस पारी के दौरान एक ही बाधा आई वो थी बारिश, जिसकी वजह से मैच को 33 मिनट की देरी हो गयी। उनकी इस पारी को साथी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का साथ मिला, जिनके साथ मिलकर गेल ने 167 रनों की साझेदारी निभाई पर इसमें दिलशान का योगदान मात्र 33 रनों का ही था। अगले आईपीएल में इस रिकॉर्ड के 5 साल पुरे हो जायेंगे और अभी तक कोई भी बल्लेबाज इसके आसपास भी नहीं पहुंचा है। गेल ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इससे भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं पर अब वह अपने करियर के अंतिम दौर में है। ऐसे भी निकट भविष्य में इस रिकॉर्ड का टूटना मुश्किल ही लगता है।
लेखक- जेम्स रोच अनुवादक- ऋषिकेश सिंह