टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

#1 & #2 आरोन फिंच - 172 और 156

Enter caption

आरोन फ़िच एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज़ हैं, उनका टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ज़बरदस्त जलवा है। वो विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हैं और जल्दी-जल्दी रन बनाने में यकीन रखते हैं। इसके अलावा फिंच की कोशिश होती है कि वो लंबे वक़्त तक पिच पर टिके रहे। फिंच ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2011 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था। उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 172 रन है जो उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए बनाया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.32 था। इतने बड़े स्ट्राइक रेट को देखते हुए फ़िंच की क़बिलियत का पता चलता है।

फ़िंच शतक लगाने में माहिर हैं और अकसर 3 अंकों के स्कोर को पार करते हुए नज़र आते हैं। वो अकेले अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाने की ताक़त रखते हैं। जब उनका बल्ला चलता है तो टीम के बाक़ी खिलाड़ियों को ज़्यादा रन बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर भी एरॉन फिंच के ही नाम है। उन्होंने साल 2013 में इंग्लिश टीम के ख़िलाफ़ 63 गेदों पर 156 रन बनाया था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 247.62 था। फिंच ने ये साबित किया है कि वो अपनी टीम के लिए कितने भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं।