इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर भी गावस्कर के बल्ले ने खूब रन बनाये हैं। इसमें द ओवल के मैदान पर साल 1979 में खेली गई दोहरे शतक की पारी भी शामिल है। यह मैच भी काफी खास रहा। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 305 रन बनाये। जवाब में भारत सिर्फ 202 रन ही बना पाया। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 334 रन स्कोर करके पारी घोषित कर दी। दूसरी पारी में गावस्कर ने चेतन चौहान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 213 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया। इसके बाद वेंगसरकर ने गावस्कर का अच्छा साथ दिया। अपनी इस पारी में गावस्कर ने 221 रन बनाये। हालांकि भारत इस मैच को आखिर में जीत नहीं पाया और आठ रन के अंतर से मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया।
Edited by Staff Editor