वर्ल्ड कप इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर

Enter caption

वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा जिसका आगाज 30 मई से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है क्योंकि यह टीम 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है। इसके अलावा भारत और वेस्टइंडीज टीम भी दो-दो बार एवं पाकिस्तान और श्रीलंका एक-एक बार खिताब जीत चुके हैं। इस बार के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

अभी तक के वर्ल्ड कप इतिहास में टीमों ने कई बड़े स्कोर बनाए हैं।आइए जानते हैं किन-किन टीमों ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर बनाए हैं।

#5. श्रीलंका- 398/ vs केन्या (1999):

Enter caption

वर्ल्ड कप 1999 में श्रीलंका ने कैंडी में हुए मैच में केन्या के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 398 रन बनाए थे। इस मैच में अरविंद डी सिल्वा ने 145 रनों की पारी खेली थी, जबकि कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने 40 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी। जवाब में उतरी केन्या टीम निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर मात्र 254 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने इस मैच को 144 रनों से जीत लिया।

#4. दक्षिण अफ्रीका- 408/5 vs वेस्टइंडीज (2015):

Enter caption

वर्ल्ड कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी में हुए एक मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 408 रन बना दिए थे। इस मैच में हाशिम अमला ने 65, फाफ डू प्लेसी ने 62, रिली रोसो ने 61 रन बनाए थे, जबकि नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे एबी डीविलियर्स ने 66 गेंदों पर 162 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। जेसन होल्डर ने इस मैच में 10 ओवरों में 104 रन खर्च कर दिए थे। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 33.1 ओवरों में 151 बनाकर ऑल आउट हो गई थी और दक्षिण अफ्रीका ने 257 रनों से यह मैच जीत लिया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#3. दक्षिण अफ्रीका- 411/4 vs आयरलैंड (2015)

Enter caption

वर्ल्ड कप 2015 में ही दक्षिण अफ्रीका ने कैनबरा में खेले गए मैच में आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 411 रन बना दिए थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने 159 रन और फाफ डू प्लेसी ने 109 रन बनाए थे। जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम 45 ओवरों में 210 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 201 रनों से जीत लिया था।

#2. भारत- 413/5 vs बरमूडा (2007):

Enter caption

वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश से हार का सामना करने के बाद राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सुपर 8 में जगह बनाने के लिए बरमूडा के खिलाफ मैच को बड़े अंतर से जीतना था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा को दूसरे ओवर में खो दिया। इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने 87 गेंदों पर 114 रन बनाए। इनके अलावा सौरव गांगुली ने 89 रन, जबकि युवराज सिंह ने 46 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली थी। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी 29 गेंदों 57 रनों की पारी खेली थी। भारत ने यह मैच 257 रनों से जीत लिया था।

#5. ऑस्ट्रेलिया- 417/5 vs अफगानिस्तान (2015):

Enter caption

वर्ल्ड कप 2015 में पर्थ में खेले गए 26वें मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (4) को खो दिया लेकिन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 133 गेंदों पर 178 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 95 और ग्लेन मैक्सवेल ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 417 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम 38.5 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 275 रनों के अंतर से जीत लिया था। वर्ल्ड कप इतिहास में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है, जबकि सभी एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications