#5. ऑस्ट्रेलिया- 417/5 vs अफगानिस्तान (2015):
वर्ल्ड कप 2015 में पर्थ में खेले गए 26वें मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (4) को खो दिया लेकिन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 133 गेंदों पर 178 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 95 और ग्लेन मैक्सवेल ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 417 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम 38.5 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 275 रनों के अंतर से जीत लिया था। वर्ल्ड कप इतिहास में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है, जबकि सभी एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था।