वन-डे क्रिकेट इतिहास में ओपनरों द्वारा की गई 5 सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां

sachin-sourav-2-1408011254-1446713086-800

अच्छी ओपनिंग साझेदारियां खोजना मुश्किल है, विशेषकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में। जहां मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल और क्विंटन डी कॉक जैसे धाकड़ ओपनर मौजूदा है वहीं ओपनिंग जोड़ीदार अधिक नहीं है। वन-डे क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी खोजने जाएंगे तो आपको बहुत पीछे जाना होगा जब व्यक्तिगत तौर पर क्रिकेटर का भय नहीं था, बल्कि वह अपने जोड़ीदार के साथ मिलकर विरोधी टीम की बखिया उधेड़ कर रखता था। तो फिर वन-डे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रनों की साझेदारी किस जोड़ी के नाम है, इसमें सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम शामिल है जिनके नाम सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। वन-डे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली 5 सर्वश्रेष्ठ जोड़ियां इस प्रकार है : सौरव गांगुली- सचिन तेंदुलकर वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ी और एकमात्र जोड़ी जिसने दो बार 250 से अधिक रन की साझेदारी की हो और इस प्रारूप में सर्वकालिक महान ओपनिंग जोड़ियों में से एक, इसमें कोई शक नहीं कि सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर इस सूची में क्यों शामिल है। यह जोड़ी ओपनरों द्वारा की गई सर्वाधिक रनों की साझेदारी के मामले में पांचवें स्थान पर काबिज है। भारत, केन्या और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज के 9वें मैच में भारत का मुकाबला केन्या से हो रहा था। टॉस जीतने के बाद गांगुली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की। इस जोड़ी ने 41.4 ओवर में 258 रन की साझेदारी की, कप्तान गांगुली 111 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत के दो महान ओपनरों ने पार्ल में भी अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाए थे। बहरहाल, दोनों ओपनरों ने शतकों की मदद से भारत ने 351/3 का विशाल स्कोर बनाया और फिर 186 रन के विशाल अंतर से मैच जीता। ब्रेंडन मैकलम- जैम्स मार्शल marshall-mccullum-1485458706-800 ब्रेंडन मैकुलम को विश्व क्रिकेट में सिर्फ घातक बल्लेबाजी के लिए प्यार नहीं किया जाता बल्कि गेंदबाजी आक्रमण पर हावी होने की उनकी क्षमता का हर कोई कायल है। 2008 में स्कॉटलैंड की टीम मैकुलम की आक्रामक बल्लेबाजी की शिकार हुई। जब वह अपने रंग में होते हैं तो उन्हें रोक पाना किसी के भी लिए आसान नहीं होता। भले ही उस समय तक वो और उनका जोड़ीदार अपने नाम शतक दर्ज करा पाया हो या नहीं। जब स्कॉटलैंड के खिलाफ एबरडीन में 1 जुलाई 2008 को एसोसिएट ट्राई सीरीज के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम और जेम्स मार्शल बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, तो कुछ ही लोगों ने सोचा होगा कि अगला क्या होना है। भले ही यह जोड़ी ओपनिंग विकेट की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई हो, लेकिन तब भी 42.2 ओवर में 274 रन इन्होंने बनाए, जिसकी बदौलत यह इस सूची में चौथे स्थान पर है। मैकुलम ने 135 गेंदों में 166 रन की पारी खेली और अपने जोड़ीदार से पांच रन ज्यादा बनाए। इस जोड़ी ने 327 रन की साझेदारी की जो कि ओपनिंग जोड़ी द्वारा बनाए सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। इस विशाल साझेदारी की बदौलत कीवी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाए और मैच 290 रन के अंतर से जीता। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान tharanga-dilshan-1485458613-800 अगर कोई उपुल थरंगा के वन-डे में आंकड़ों पर गौर करे तो बिना हैरान हुए कोई नहीं बाहर आएगा। करीब 200 वन-डे खेल चुके थरंगा ने 13 शतक और 33 की औसत से 5,000 से अधिक रन बनाए हैं और इसके बावजूद उनका नाम इस सूची के टॉप थ्री में दो बार अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ शामिल है। पहली बार उनका नाम तिलकरत्ने के साथ शामिल है। 2011 विश्व कप में दिलशान और थरंगा ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए 282 रन की साझेदारी की थी, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे। हालांकि दोनों ने ही अति आक्रामक रूप से बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन दोनों की शांत मानसिकता ने श्रीलंका को काफी मुनाफा पहुंचाया। दिलशान-थरंगा ने 45 ओवरों में 282 रन की साझेदारी की। दिलशान ने 131 गेंदों में 144 रन जबकि थरंगा ने 133 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बावजूद श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 327 रन ही बना सकी। हालांकि श्रीलंका ने यह मुकाबला 139 रन अंतर से जीता। इन दोनों बल्लेबाजों का नाम सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ियों में तीसरे स्थान पर है। डेविड वॉर्नर-ट्रेविस हेड head-warner-1485458577-800 लगता है कि डेविड वॉर्नर इस समय अपने करियर के चरम पर हैं। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब हो रहे हैं और उन्होंने विश्व क्रिकेट को दर्शाया कि वह अपना दिन होने पर कितने विध्वंसक साबित हो सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें वन-डे में इसे साबित भी किया। ट्रेविस हेड के साथ मिलकर वॉर्नर ने 284 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने युवा बल्लेबाज को अपनी आक्रामक शैली से परिचय कराया। ट्रेविस हेड ने दूसरी बार ही वन-डे में वॉर्नर के साथ ओपनिंग की थी। जहां ख़राब गेंदबाजी, फील्डिंग और कैचिंग ने अपना खेल दिखाया वहीं वॉर्नर और हेड ने इसका भरपूर फायदा उठाया। जब 284 रन के स्कोर पर यह साझेदारी टूटी तब तक वॉर्नर अपने वन-डे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल चुके थे। यह जोड़ी वन-डे में सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से महज कुछ अंतर से चूक गई। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी द्वारा ओपनिंग विकेट के लिए यह साझेदारी सर्वश्रेष्ठ रही। उपुल थरंगा-सनथ जयसूर्या tharanga-jayasruiya-1485458521-800 इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को यही से जीत की आस बंध चुकी थी, लेकिन श्रीलंकाई ओपनिंग जोड़ी ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। थरंगा के साथ जयसूर्या ने सिर्फ 31।5 ओवर में 286 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के हाथों से मैच छीन लिया। थरंगा ने 109 रन बनाए जबकि दूसरे छोर पर टिके जयसूर्या ने 99 गेंदों में 152 रन की आक्रामक पारी खेली। श्रीलंका ने 75 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल किया। 11 वर्ष बीत चुके हैं, विश्व क्रिकेट की कोई ओपनिंग जोड़ी जयसूर्या-थरंगा के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकी है। वॉर्नर और हेड ने एक उम्मीद की किरण दिखाई थी, अब यह देखना होगा कि कौनसी ओपनिंग जोड़ी विश्व कीर्तिमान को कितनी जल्दी तोड़कर अपना नाम दर्ज कराएगी।

App download animated image Get the free App now