वन-डे क्रिकेट इतिहास में ओपनरों द्वारा की गई 5 सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां

sachin-sourav-2-1408011254-1446713086-800
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान
Ad
tharanga-dilshan-1485458613-800

अगर कोई उपुल थरंगा के वन-डे में आंकड़ों पर गौर करे तो बिना हैरान हुए कोई नहीं बाहर आएगा। करीब 200 वन-डे खेल चुके थरंगा ने 13 शतक और 33 की औसत से 5,000 से अधिक रन बनाए हैं और इसके बावजूद उनका नाम इस सूची के टॉप थ्री में दो बार अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ शामिल है। पहली बार उनका नाम तिलकरत्ने के साथ शामिल है। 2011 विश्व कप में दिलशान और थरंगा ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ओपनिंग विकेट के लिए 282 रन की साझेदारी की थी, जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे। हालांकि दोनों ने ही अति आक्रामक रूप से बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन दोनों की शांत मानसिकता ने श्रीलंका को काफी मुनाफा पहुंचाया। दिलशान-थरंगा ने 45 ओवरों में 282 रन की साझेदारी की। दिलशान ने 131 गेंदों में 144 रन जबकि थरंगा ने 133 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के बावजूद श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 327 रन ही बना सकी। हालांकि श्रीलंका ने यह मुकाबला 139 रन अंतर से जीता। इन दोनों बल्लेबाजों का नाम सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने वाली ओपनिंग जोड़ियों में तीसरे स्थान पर है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications