Ad
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को यही से जीत की आस बंध चुकी थी, लेकिन श्रीलंकाई ओपनिंग जोड़ी ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। थरंगा के साथ जयसूर्या ने सिर्फ 31।5 ओवर में 286 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड के हाथों से मैच छीन लिया। थरंगा ने 109 रन बनाए जबकि दूसरे छोर पर टिके जयसूर्या ने 99 गेंदों में 152 रन की आक्रामक पारी खेली। श्रीलंका ने 75 गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल किया। 11 वर्ष बीत चुके हैं, विश्व क्रिकेट की कोई ओपनिंग जोड़ी जयसूर्या-थरंगा के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकी है। वॉर्नर और हेड ने एक उम्मीद की किरण दिखाई थी, अब यह देखना होगा कि कौनसी ओपनिंग जोड़ी विश्व कीर्तिमान को कितनी जल्दी तोड़कर अपना नाम दर्ज कराएगी।
Edited by Staff Editor