टेस्ट में भारत की पांच सबसे बड़ी साझेदारी

CRICKET-IND-NZL
# 370- मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा बनाम ऑस्ट्रेलिया (हैदराबाद, 2013)
pujara-vijay-cricinfo-1476013955-800

पिछले दशक में भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक टीम इंडिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया का 2013 में किया गया व्हाइट वॉश है। एक ओर इस ऐतिहासिक जीत के हीरो भारतीय स्पिनर्स रहे तो वहीं दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों ने भी अपना रोल बखूबी निभाया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी की हाईलाईट रही हैदराबाद में हुए दूसरे टेस्ट में दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच हुई 370 रन की भारत की सबसे बड़ी साझेदारी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी महज 237 रन पर ही घोषित कर दी। जिसके बाद भारत का पहला विकेट सहवाग के रुप में जल्दी गिर गया। 18 रन पर 1 विकेट के बाद मुरली विजय का साथ देने चेतेश्वर पुजारा मैदान पर आए, जिसके बाद इस जोड़ी ने अपनी बल्लेबाजी का ऐसा जौहर दिखाया की स्कोर बोर्ड पर भारत मजबूत दिखाई देने लगा। 100 से ज्यादा ओवर खेलने और 370 रन की साझेदारी बनाने के बाद, मुरली विजय 167 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद पुजारा ने अपना दोहरा शतक जड़ा। दूसरे विकेट के लिए 370 रन की बड़ी साझेदारी आज भी इस जोड़ी के नाम है और भारतीय इतिहास में दर्ज है। इस साझेदारी के बाद भारीतय टीम ने 503 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को मात दी।

Edited by Staff Editor