टेस्ट में भारत की पांच सबसे बड़ी साझेदारी

CRICKET-IND-NZL
# 376- वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ (कोलकाता, 2001)
dravid-laxman-1476014119-800

विश्व क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ साझेदारियों में से एक साझेदारी इस मैच में देखने को मिली। जहां भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच हुई ऐतिहासिक साझेदारी ने कंगारुओं को मात देने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बनाए 455 रन के जवाब में भारतीय टीम मजह 171 पर ऑलआउट हो गई थी। हालांकि दूसरी पारी में भारत ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन सौरव गांगुली के 48 रन पर आउट होने के बाद भारत का स्कोर 232-4 हो गया था और भारत की चिंता काफी बढ़ गई थी। दबाव में आने के बाद, राहुल द्रविड़ वीवीएस लक्ष्मण का साथ देने मैदान पर पहुंचे, ईडन गार्डन्स पर खेले जा रहे इस मैच में किसी को भी किसी चमत्कार की कोई उम्मीद नहीं थी। अगले 104 ओवर में इस जोड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि भारत न सिर्फ दबाव से बाहर आया बल्कि विरोधी के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच गया। वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रन की पारी खेली, जो उस वक्त किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर था जबकि राहुल द्रविड़ ने 180 रन जोड़े और दोनों के बीच 376 रन की पहाड़ जैसी बड़ी साझेदारी हुई। इस साझेदारी की मदद से भारत ने 171 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत अपने नाम दर्ज की।