ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले वीरेंद्र सहवाग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं। बड़े स्कोर बनाने के अलावा टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी का स्टाइल बदलने वाले, सहवाग ने कई स्टार खिलाड़ियों के साथ कई बार बड़ी साझेदारी बनाने का भी कारनामा किया है। उनमें से सबसे बड़ी 410 रन की साझेदारी नजफगढ़ के नवाब वीरेंदेर सहवाग ने भारतीय दीवार करे जाने वाले राहुल द्रविड़ के साथ पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 2006 में बनाई। मेजबान पाकिस्तान ने पहली पारी में 679/7 का स्कोर बनाया जिसमें युनुस खान, मोहम्मद युसुफ, शाहिद आफरीदि और कामरान अकरम के शतक शामिल हैं। विशालकाय स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा था। लेकिन दिल्ली के इस दिग्गज बल्लेबाज और राहुल द्रविड़ ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपना अंदाज में खेलना शुरू किया। जिसके बाद भारत का पहला विकेट 410 रन पर गिरा। सहवाग ने 254 रन जड़े वहीं राहुल द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाए और भारत ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। साथ ही इस मैच में वीरेंद्र सहवाग को मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।