- सचिन तेंदुलकर, रन – 217, वेन्यू – अहमदाबाद, 1999
 
1990 के दशक में भारतीय टीम उप-महाद्वीप के बाहर ज्यादातर मौकों पर संघर्ष करती नजर आई, हालांकि घरेलू मैदान पर भी भारतीय टीम उन दिनों कोई खास छाप नहीं छोड़ सकी लेकिन घरेलू मैदान पर भारत को सीरीज नहीं हारा था। वो न्यूजीलैंड को इस मैच मे पूरी तरह रौंदना चाहते थे जोकि अपने तेज गेंदबाजों और लॉअर ऑर्डर पर निर्भर करती थी। हालांकि, सीरीज के पहले टेस्ट ने इस बात का इशारा कर दिया था कि इस सीरीज में काफी रोमांच देखने को मिलेगा, जैसा कि पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने 83 रन पर बोल्ड आउट होने के बावजूद पलटवार कर मैच ड्रॉ कराया था। भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए आखिरी मैच खेलने अहमदाबाद पहुंची। इस मैच में कप्तान सचिन तेदुंलकर ने अपना बल्ले का शानदार इस्तेमाल किया और 344 गेंदों पर 217 रन बनाकर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद ये मैच ड्रॉ हो गया और भारत 1-0 से सीरीज जीत गया।