न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

indore virat
  1. राहुल द्रविड़, रन – 222, वेन्यू – अहमदाबाद, 2003

dravid-1476113709-800

लगभग 4 वर्ष बाद उसी वेन्यू पर, भारतीय बल्लेबाजी के आइकन राहुल द्रविड़ ने ब्लैक कैप्स के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग की टीम को अपने अंदाज में धूल चटाई। हालांकि ये सीरीज का पहला मैच था, इस बार, ऐसा ही लग रहा था को टीमों के बीच इतिहास दोबारा दोहराया जाएगा। टॉस जीतने के बाद, भारत ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और राहुल द्रविड़ ने 222 रन की बड़ी पारी खेलकर भारत का स्कोर पहली पारी में 500 के पार पहुंचाने में अहम रोल निभाया। हालांकि, मेहमान टीम ने कुम्बले और हरभजन सिंह को दूसरी पारी में काफी परेशान किया और मैच ड्रॉ कराने में सफल हो गए। आखिरकार ये सीरीज बिना परिणाम के समाप्त हुई क्योंकि मोहाली टेस्ट भी ड्रॉ पर ही खत्म हुआ।