- पॉली उमरीगर (हैदराबाद,1955) और वीनू मांकड (बॉम्बे,1955) रन – 223
Ad
इस सूची में दूसरे स्थान पर दो महान दिग्गज बल्लेबाजों- पॉली उमरीगर और वीनू मांकड ने कब्जा किया है। पूर्व खिलाड़ी एक शानदार बल्लेबाज थे जो बाद में एक तेज गेंदबाज बनकर सामने आए, जबकि दूसरे ने पांच टेस्ट शतक जड़े और अच्छे स्पिन गेंदबाज बने। इस दोनों दिग्गजों के अलावा, 1955-56 की ये सीरीज बेहद खास थी क्योंकि पहली बार भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए थे। वहीं उमरीगर ने हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में 223 रन की पारी खेली, जबकि मांकड ने अगले ही मैच में बॉम्बे के बेबॉर्न स्टेडियम में 223 बनाए। हालांकि पहले मैच में भारत जीत हासिल करने में नाकाम रहा, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने मेहमान न्यूजीलैंड को एक पारी और 27 रन से मात दी।
Edited by Staff Editor