डैब्यू वनडे मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज़

भले ही वनडे क्रिकेट में ज्यादातर रिकॉर्ड्स सचिन तेंदुलकर के नाम हो, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जो सचिन की झोली में नहीं गए। वनडे डैब्यू मैच में सर्वाधिक रन का स्कोर भी सचिन के नाम नहीं है। यहां तक कि डैब्यू मैच में भारत की ओर से उनका स्कोर सर्वाधिक नहीं है। आखिर किस भारतीय खिलाड़ी के नाम ये रिकॉर्ड है ? क्या कोई भारतीय अपना डैब्यू मैच में सैकड़ा जमा पाया है। भारत की ओऱ से डैब्यू करने वाले खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर क्या है ? आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका भारत की ओऱ से खेलते हुए डैब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर है। # मनीष पांडे fir 1 भारत का लगातार जिम्बाब्वे दौरा करना युवाओं के लिए काफी अच्छा है। इसका फल 2015 के दौरे पर देखने को मिला, जब भारतीय युवा खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम में चुना गया। अपने पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बल्लेबाजी और भारत की पारी लड़खड़ा गई। जब मनीष पांडे बैटिंग करने आए तो टीम का स्कोर 82 रन पर 4 विकेट थे। मनीष पांडे ने उस मैच में 71 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिती में पहुंचाया। केदार जाधव और पांडे की अच्छी पारी की बदौलत भारत ने 276 रन बनाए और जिम्बाब्वे उस मैच को 83 रन से हारी। # नवजोत सिंह सिद्धू fir 2 नवजोत सिंह सिद्धू आज भले ही अपनी कमेंट्री के लिए जाने जाते हों लेकिन एक समय में वो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए प्रसिद्ध थे। वो टेस्ट और वनडे में खुलकर खेला करते थे। सिद्धू ने अपना टेस्ट डैब्यू करने के 4 साल बाद 1987 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला। अपने डैब्यू मैच में सिद्धू ने 73 रन बनाए। अपने करियर की शुरुआत 4 पारियों में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डैब्यू मैच में उनके 73 रनों की पारी के बाद भी भारत 1 रन से मैच गवा बैठा। # ब्रिजेश पटेल fir 3 ब्रिजेश पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा, लेकिन वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मेंअपनी छाप नहीं छोड़ पाए। हालांकि उनका डैब्यू मैच काफी यादगार रहा था। 1974 में पटेल ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में डैब्यू कर 82 रन बनाए। पटेल 6वें नंबर पर बैटिंग करने आए, उनकी पारी के बावजूद भी भारत उस मैच को हार गया। हालांकि ब्रिजेश पटेल डैब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बैट्समैन बन गए। भारत के लिए ये रिकॉर्ड 32 साल तक नहीं टूटा। # रॉबिन उथप्पा fir 4 रॉबिन उथप्पा भारतीय टीम के अभी हिस्सा नही हैं, लेकिन उन्होंने ब्रिजेश पटेल के 32 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। साल 2006 में उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच मे ंडैब्यू किया। भारत पहले ही सीरीज 4-1 से अपने नाम कर चुका था। उथप्पा को राहुल द्रविड के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। भारत को उस मैच में 289 रन का लक्ष्य हासिल करना था। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने मैच को आखिरी ओवर में जीता। उथप्पा ने उस मैच में 86 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वनडे करियर की शानदार शुरुआत के बावजूद भी उथप्पा भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। # केएल राहुल fir 5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल ने वनडे करियर का शानदार आगाज किया। राहुल ने अपने पहले टेस्ट मैच में भी प्रेशर के हालात में शतक लगाया था। केएल राहुल ने डैब्यू मैच में भारतीय द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ा और डैब्यू मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। राहुल दुनिया के 11वें बैट्समैन हैं, जिन्होंने अपने डैब्यू वनडे मैच में शतक लगाया।