क्रिकेट का खेल साझेदारियों पर काफी निर्भर रहता है। शुरूआती ओवरों में जब जल्दी विकेट गिर जाते हैं तो साझेदारी बनाकर नीचे के बल्लेबाज मैच में टीम की वापसी करवाते हैं। टीम अगर पहले बल्लेबाजी कर रही होती है तो बड़ा स्कोर बनाने के लिए साझेदारी जरूरी है वहीं लक्ष्य का पीछा करने के लिए भी टीम को लंबी साझेदारी बनानी पड़ती है।
क्रिकेट के खेल में सलामी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा गेंदें खेलने को मिलती है और अगर वह अच्छी साझेदारी बनाते हैं तो टीम की जीत लगभग ली हो जाती है। भारत के पास अभी रोहित शर्मा औउर शिखर धवन की जोड़ी है जिसने टीम को कई जीत में अहम भूमिका निभाई है।
आज हम आपको वनडे क्रिकेट के 5 सबसे सफल सलामी जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।
#5 वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर (भारत)
वीरेंदर सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी क्रिकेट इतिहास की सबसे विस्फोटक जोड़ी मानी जाती है। इन दोनों बल्लेबाजों ने 2011 विश्वकप में भारत के ल्लिये पारी की शुरुआत की थी। जब दोनों बल्लेबाज एक साथ रन बनाते थे तो मैच विपक्षी टीम के हाथों से लगभग निकल ही जाती थी।
दोनों ही बल्लेबाजों ने 93 बार पारी की शुरुआत की है। इन पारियों में 42.13 की औसत से सचिन और सहवाग ने 3919 रन जोड़े हैं। इसमें 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियां भी शामिल हैं।