क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट आ जाने के बाद खेल में काफी बदलाव देखा गया है। साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में मैदान में क्रिकेट इतिहास का पहला टी20 मुकाबला खेला गया था। इसके बाद से आज क्रिकेट में टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो गया है। टी20 में फटाफट क्रिकेट के लिहाज से बल्लेबाजों को काफी तरजीह दी जाती है और बल्लेबाज भी टी20 में धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर चौके और छक्कों की बरसात ही कर डालते हैं। साल 2016 से ऐसे कई टी20 मुकाबले देखे गए हैं जिनमें बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर हैरान कर देने वाले रन बना डाले। आइए यहां 2016 से अब तक हुए उन टी20 मैचों पर नजर दौड़ाई जाए जिनमें सबसे ज्यादा रन स्कोर हुए हैं।
#5 अफ़ग़ानिस्तान बनाम आयरलैंड (438 रन)
ग्रेटर नोएडा के मैदान में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया एक टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों ही क्रिकेट जगत की छोटी टीमों के तौर पर जानी जाती हैं लेकिन 12 मार्च 2017 को खेले गए टी20 मुकाबले में दोनों टीमों ने ही रनों की बरसात कर डाली। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर बना डाला। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद ने 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 72 और मोहम्मद नबी ने महज 30 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 89 रनों की आतिशी पारी को अंजाम दिया। वहीं आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन ने 4 विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई आयरलैंड की टीम ने भी जल्दी हार नहीं मानी। आयरलैंड ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। हालांकि आयरलैंड की टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई और 19.2 ओवर में ही 205 रन के स्कोर पर सिमट गई। आयरलैंड की ओर से गैरी विल्सन ने 34 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। आखिर में इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 28 रनों से जीता।
#4 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (441 रन)
6 सितंबर 2016 को खेले गए इस टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तीन विकेट विकेट के नुकसान पर 263 रन बना डाले। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मेक्सवेल ने 65 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रनों की पारी को अंजाम दिया। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। आखिरी में इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से जीत लिया।
#3 दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड (459 रन)
2016 में खेले गए आईसीसी टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी। इस मुकाबले में रनों की ऐसी बरसात हुई की दर्शक भी देखते हुए हैरान रहे गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना डाले थे। हाशिम आमला ने 31 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका से भी बेहतरीन खेल दिखाया। इंग्लैंड के जो रूट की 44 गेंदों में खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर इग्लैंड ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 बनाकर मैच को शानदार तरीके से 2 विकेट से अपने नाम कर लिया।
#2 ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड (488 रन)
फ़रवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया टी20 मुकाबला भी दातों तले ऊंगलियां चबाने वाला रहा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 54 गेदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 105 रनों की शतकीय पारी और कोलिन मुनरो ने 33 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी को अंजाम दिया था। लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह स्कोर भी कम साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डी शॉर्ट ने 76 और डेविड वॉर्नर ने 59 रनों की पारी को अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।
#1 भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (489 रन)
हाल के दिनों में सबसे प्रतिष्ठित टी20 मुकाबलों में 27 अगस्त 2016 को फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टी20 मुकाबला रहा है। धड़कनों को थाम देने वाले इस मैच में आखिरी गेंद तक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि कौनसी टीम मैच में जीत हासिल करेगी। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन स्कोर किए। इविन लुईस ने 49 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 33 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी को अंजाम दे दिया था। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत भी हार मानने वालों में से नहीं था। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिर तक लड़ी। इस दौरान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन जबकि लोकेश राहुल ने 51 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया। भारत को इस मैच की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के रूप में झटका लगा, जिसके कारण भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन ही स्कोर कर पाई। इस मुकाबले में भारत महज 1 रन से वेस्टइंडीज से हार गया था। लेखक: मोहित कालरा अनुवादक: हिमांशु कोठारी