#4 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (441 रन)
6 सितंबर 2016 को खेले गए इस टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तीन विकेट विकेट के नुकसान पर 263 रन बना डाले। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मेक्सवेल ने 65 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रनों की पारी को अंजाम दिया। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सके। श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। आखिरी में इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से जीत लिया।
Edited by Staff Editor