#3 दक्षिण अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड (459 रन)
2016 में खेले गए आईसीसी टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी। इस मुकाबले में रनों की ऐसी बरसात हुई की दर्शक भी देखते हुए हैरान रहे गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना डाले थे। हाशिम आमला ने 31 गेंदों में 58 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका से भी बेहतरीन खेल दिखाया। इंग्लैंड के जो रूट की 44 गेंदों में खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर इग्लैंड ने 19.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 बनाकर मैच को शानदार तरीके से 2 विकेट से अपने नाम कर लिया।
Edited by Staff Editor