#2 ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड (488 रन)
फ़रवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया टी20 मुकाबला भी दातों तले ऊंगलियां चबाने वाला रहा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 243 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 54 गेदों में 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 105 रनों की शतकीय पारी और कोलिन मुनरो ने 33 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी को अंजाम दिया था। लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह स्कोर भी कम साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डी शॉर्ट ने 76 और डेविड वॉर्नर ने 59 रनों की पारी को अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता।