#1 भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (489 रन)
हाल के दिनों में सबसे प्रतिष्ठित टी20 मुकाबलों में 27 अगस्त 2016 को फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टी20 मुकाबला रहा है। धड़कनों को थाम देने वाले इस मैच में आखिरी गेंद तक अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि कौनसी टीम मैच में जीत हासिल करेगी। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन स्कोर किए। इविन लुईस ने 49 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 100 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 33 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी को अंजाम दे दिया था। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत भी हार मानने वालों में से नहीं था। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिर तक लड़ी। इस दौरान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन जबकि लोकेश राहुल ने 51 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 110 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया। भारत को इस मैच की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के रूप में झटका लगा, जिसके कारण भारतीय टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन ही स्कोर कर पाई। इस मुकाबले में भारत महज 1 रन से वेस्टइंडीज से हार गया था। लेखक: मोहित कालरा अनुवादक: हिमांशु कोठारी