#2 एंड्रू स्ट्रास-एलिस्टर कुक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एंड्रू स्ट्रास की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साल 2007 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 5-0 से एशेज में बुरी तरह से हराया था। जिसे स्ट्रास ने 2009 में इंग्लैंड वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। स्ट्रास की ही कप्तानी में इंग्लैंड ने एक बार फिर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के घर में उसे 24 साल बाद एशेज सीरीज में हराया था। इस दौरान उनके डिप्टी उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ कुक थे। कुक ने इस सीरीज में 127.66 के औसत से 7 पारियों में 766 रन बनाये थे। इस प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया था। स्ट्रास और कुक न सिर्फ सफल कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी थे बल्कि ये दोनों खिलाड़ी एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ भी थे। यहाँ तक की इन दोनों बल्लेबाजों ने सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 5000 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास की पांचवी जोड़ी है।