#4 शोएब अख़्तर बनाम वीरेंदर सहवाग
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग किसी परिचय के मोहताज नहीं है। शोएब अख्तर ने जहां अपनी गेंदबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट में अपना नाम कायम किया तो वहीं अपनी बल्लेबाजी के कारण वीरेंदर सहवाग ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। मैदान के बाहर दोनों खिलाड़ियों के बीच जरूर मस्ती मजाक का माहौल रहता था लेकिन मैदान पर शोएब और सहवाग का जब सामना होता था तो दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ दोस्ताना रवैया छोड़ देते थे। आईपीएल में दोनों का सामना एक ही बार हुआ है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 133 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए शोएब ने दिल्ली का टॉप ऑर्डर ही बिखेरकर रख दिया। अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर शोएब ने सहवाग को पहली गेंद पर ही विकेटकीपर के हाथों आउट करा दिया। इसके बाद दिल्ली की टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और आखिर में दिल्ली सिर्फ 110 रनों पर ही अपने घुटने टेक दिए।