#3 सौरव गांगुली बनाम शेन वॉर्न
भारत के सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने 6 आईपीएल मैचों में एक दूसरे का सामना किया है। इसमें खास बात ये है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के कप्तान के तौर पर एक दूसरे का सामना किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली अपनी बल्लेबाजी कौशल के लिए प्रसिद्ध थे तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। टी20 मैचों में शेन वॉर्न को अच्छे प्रदर्शन का अनुभव था। शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी के दम पर ही आईपीएल के साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को खिताब जिताने में भूमिका अदा की थी। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गांगुली ने कई अहम पारियां खेली। इनमें मैच जिताऊ 75 रन की पारी भी शामिल है। दूसरी ओर गांगुली के खिलाफ वॉर्न की उपलब्धियों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 35 गेंदों में केवल 40 रन दिए और एक बार गांगुली का विकेट लेने में कामयाब हो सके।