#2 सचिन तेंदुलकर बनाम मुथैया मुरलीधरन
क्रिकेट जगत में भारत के सचिन तेंदुलकर टेस्ट और एकदिवसीय फॉर्मेट में रनों के लिए जाने जाते हैं तो वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाजी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है तो मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों ही क्रिकेट इतिहास में भगवान से कम नहीं आंके जाते हैं। दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल में भी सामना हुआ है। हालांकि आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए मुथैया मुरलीधरन कभी भी सचिन तेंदुलकर का विकेट नहीं ले पाए, पर उन्होंने सचिन को 36 गेंदों में सिर्फ 26 रन ही बनाने दिए।
Edited by Staff Editor