वेंकटेश प्रसाद आज 47 वर्ष के हो गए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर 5 शानदार रिकॉर्ड्स
Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद अहम सदस्य, लेकिन सुर्खियों में ये खिलाड़ी कम ही रहा, हम बात कर रहे हैं वेंकटेश प्रसाद की। 5 साल के अपने छोटे से करियर में वेंकटेश प्रसाद ने एक बेहतरीन प्रदशन करते हुए सभी का दिल जीता।
वेंकटेश प्रसाद न बहुत तेज़ गेंदबाज़ थे, न ही उन्हें अत्याधिक स्विंग मिला करती थी, लेकिन अपनी सटिक लाइन और लेंथ से वह बल्लेबाज़ों को ख़ूब परेशान करते थे। जवागल श्रीनाथ के साथ मिलकर उनकी गेंदबाज़ी का कोई तोड़ नहीं था। प्रसाद की ख़ासियत थी उनका गति परिवर्तन, तेज़ गेंदो के बीच में धीमी गेंद डालते हुए वह बल्लेबाज़ों को ख़ूब चकमा देते थे।
उनके 47वें जन्मदिन हम लेकर आए हैं वह 5 लम्हें जो वेंकटेश जिसने इस गेंदबाज़ को सभी के दिल में बसा दिया
#5 पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 0/5, चेन्नई, 199
प्रसाद को जाना जाता था स्विंग और तेज़ गेंदबाज़ की मददगार पिचों पर विकेट लेने के लिए, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि उन्होंने अपने करियर की शानदार गेंदबाज़ी चेन्नई की फ़्लैट पिच पर की।
इस मैच को याद किया जाता है सचिन तेंदुलकर की जुझारू 136 रनों की पारी के लिए, हालांकि सचिन के आउट होती ही भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई थी।
वेंकटेश प्रसाद ने इस मैच की तीसरी पारी में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट झटके थे, वह भी सिर्फ़ 33 रन देते हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक क़ातिलाना स्पेल डाला था, जिसमें उन्होंने बिना कोई रन दिए हुए 5 पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए 286 रनों पर सिमेट दिया था।
प्रसाद की इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये मैच टीम इंडिया 12 रनों से हार गई।