पाकिस्तान के खिलाफ भारत चैंपियंस टॉफी का फाइनल बुरी तरह हार गया। ऐसा माना जा सकता है कि यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी अच्छा रहा अगर फाइनल की हार को हटा दी तो।
फाइनल की हार हो या सीरीज के बीच में जब भी टीम मुश्किल में आई तो टीम कमजोरी जग जाहिर हो गयी। भारत को इन कमियों पर ध्यान देकर उसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।
आईये देखते है वर्तमान में भारतीय टीम की 5 प्रमुख खामियों को जिन्हें दूर करने की सख्त जरूरत है।
खराब क्षेत्ररक्षण
2000 के बाद से युवाओं के आने के बाद टीम की फील्डिंग का स्तर लगातार ऊपर की तरफ गया है। जिसमें मोहम्म्द कैफ और युवराज सिंह का खासा योगदान रहा है। तब से भारत विश्व की सबसे अच्छी फील्डिंग टीमों में आना स्थान बना चुका है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर टीम के क्षेत्ररक्षकों ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया।
जड़ेजा और कोहली को छोड़ दे तो ज्यादातर मौकों पर कैच नहीं लपके गए और रन आउट के मौके भी हाथ से निकल गए। केदार जाधव, अश्विन, यहां तक कि युवराज और रोहित शर्मा ने भी मैदान में गलतियां की। पिछले कुछ वर्षों में ऐसा कम ही हुआ है और टीम को इसे जल्दी से जल्दी सुधारना होगा।
Published 24 Jun 2017, 11:19 IST