कोरी एंडरसन का 2012 में बड़े स्तर पर आगाज़ हुआ। उन्होंने जल्द ही 2014 में वनडे में सबसे तेज शतक लगाकर खुद को एक बड़ा नाम बना लिया। उन्होंने मात्र 36 गेंदों में अपना शतक जड़ा था, हालांकि इस रिकार्ड को एबी डीविलियर्स ने अगले साल तोड़ दिया। न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक माने जाने वाले एंडरसन ने अपनी इस काबिलीयत को दिखाते हुए क्रिकेट के इतिहास का शायद सबसे बेहतरीन कॉट एंड बोल्ड विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट के दौरान, एंडरसन ने नैथन लॉयन को आउट करने के लिए फॉलो थ्रू में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था। उन्होंने अपने बाएं हाथ के साथ मैदान से कुछ इंच ऊपर गेंद को लपका और इसे एक बेमिसाल कैच बनाया।
लेखक: कार्तिक रामलिंगम अनुवादक: राहुल पाण्डेय
Edited by Staff Editor