भारतीय टीम बार बार अपने प्रशंसको को झुमने का मौका देती आई है। टीम की हर जीत में कोई न कोई खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिस वजह से भारतीय टीम आज विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।
हालांकि कई बार हम उन खिलाड़ियों की महत्वपूर्ण पारी भूल जाते हहैं जो जीत तक तो नहीं ले जाते पर उसकी नींव रख जाते हैं। आज हम आपको इसी तरह की 5 पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं:
गौतम गंभीर, 2007 टी-20 विश्व कप फाइनल
भारतीय टीम ने सभी को चौंकाते हुए पहला ही टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया था। सभी उस विश्वकप को धोनी की कप्तानी और युवराज के ओवर में 6 छक्कों के लिए याद करते हैं लेकिन गंभीर द्वारा उस विश्वकप में दिए योगदान को लोगों ने भुला दिया है।
लोगों को तो यह भी याद नहीं है कि वर्ल्ड टी20 2007 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन गंभीर ने ही बनाये थे। सभी मैचों को मिला कर गंभीर ने 37.87 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से 227 बनाये थे, जिसमें फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों में खेली गयी 75 रनों की पारी भी शामिल है। यह पारी तब आई थी जब टीम कठिन परिस्थिति में थी और रनों के लिए जूझ रही थी।