सभी सीबी सीरीज को सचिन और धोनी की वजह से याद करते हैं, जहाँ सचिन ने दोनों फाइनल में 117* और 91 की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी, वहीं धोनी के लिए कप्तानी में यह पहली विदेशी सीरीज भी थी और इसमें टीम जीत भी गयी। हालांकि फिर से लोग गंभीर का योगदान भूल जाते हैं जहाँ उन्होंने 55 की शानदार औसत से सीरीज में 440 रन बनाये, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 और श्रीलंका के खिलाफ 102 और 63 की पारी शामिल थी। गंभीर के इन योगदानों की बदौलत भी भारत पहली बार ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर सीरीज जीतने में कामयाब हो पाया था।
Edited by Staff Editor