1999, 2003 और 2007 विश्वकप जीत कर 2011 विश्वकप में पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से कारनामा दोहराने की राह पर थी लेकिन उसका रथ अहमदाबाद में हुए क्वार्टर फाइनल में रुक गया। भारत के हाथों हार कर ऑस्ट्रेलिया विश्वकप से बाहर हो गयी। 187 पर 5 विकेट गिरने के बाद युवराज और रैना की 74 रनों की अटूट भागीदारी की मदद से भारत ने कुछ ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज को उनकी 57* रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। वहीं रैना की 28 गेंदों में 34 रनों की पारी भूला दी गयी, जिस पारी की वजह से ही युवराज खुल कर खेल पाए और टीम को जीत तक पहुँचाया। अगर रैना की यह पारी न होती तो टीम हार भी सकती थी।
Edited by Staff Editor