#4 अम्बाती रायडू
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अम्बाती रायडू को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया था लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्हें एशिया कप टीम में जगह मिली जहाँ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने टीम में नंबर 4 पर अपनी जगह पक्की कर ली। रायडू ने इस साल 11 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उनके बल्ले से 31 चौके निकले हैं।
#3 रोहित शर्मा
क्रिकेट के दुनिया के नए सिक्सर किंग रोहित शर्मा ने इस साल फिर छक्कों की झड़ी लगा दी। वह अभी तक इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन चौके के मामले में वह भारत के बल्लेबाजों में टॉप-2 में भी नहीं हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने एशिया कप पर कब्जा जमाया वहीं उन्होंने इस साल खेली सभी वनडे सीरीज में शतक बनाया है। उनके बल्ले से 19 मैच में 104 चौके निकले हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें