वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने कई दिग्गज टीमों के खिलाफ मैच जीते हैं। टीम की इस सफलता में बल्लेबाजों का काफी बड़ा योगदान रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हैं।
वहीं पिछले दशक की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था जो कि इस बात का प्रमाण था कि टीम कितनी मजबूत है। भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले कुछ सालों के दौरान काफी कीर्तिमान भी अपने नाम किए। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे के वनडे में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 5 सबसे स्कोर के बारे में।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा टेस्ट मैच में 10 ओवर बॉलिंग के लिए रहता हूं तैयार
5.सचिन तेंदुलकर- 200*
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। अपनी उस पारी में तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना किया था और 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उन्होंने नाबाद 200 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।
4.रोहित शर्मा-208*
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 153 गेंदों का सामना किया था और 12 छक्के और 13 चौके लगाए थे। ये भारतीय बल्लेबाज द्वारा वनडे में चौथी सबसे बड़ी पारी है।
3.रोहित शर्मा - 209
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 2 नवंबर 2013 को अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने सिर्फ 158 गेंद पर 12 चौके और 16 छक्के की मदद से 209 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।
2.वीरेंदर सहवाग - 219
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उनके नाम भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक है। उन्होंने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में सहवाग ने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
1.रोहित शर्मा - 264
वनडे क्रिकेट में ना केवल भारत बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में मैराथन पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने 173 गेंद पर 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रनों की शानदार पारी खेली थी।