भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को वानखेड़े में मात्र 7 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला । लेकिन फिर भी उसी 7 टेस्ट मैचों में द्रविड़ ने वानखेड़े में कई बेहतरीन पारियां खेली। उनके नाम इस मैदान पर 13 पारियों में 4 अर्धशतक और एक शतक है । इस मैदान पर द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है । इसके बाद द्रविड़ रिटायर्ड हर्ट हो गए थे । फिर भी भारत ने उस मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 112 रनों से हराया था । अब इसे संयोग ही कहेंगे कि द्रविड़ की ये जुझारू पारी एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पारी के आगे दबकर रह गई । सहवाग ने उस मैच में 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली और संजय बांगर के साथ मिलकर 200 रनों की ओपनिंग साझेदारी की ।द्रविड़ ने इस मैदान पर 3 बार 80 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन हर बार वो शतक से चूक गए ।