5 ऐसे भारतीय बल्लेबाज जिनके लिए वानखेड़े स्टेडियम रहा है भाग्यशाली

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी यादगार रहा है । 2011 के विश्व कप फाइनल में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसी मैदान पर विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को 28 साल बाद वर्ल्ड कप उठाने का मौका दिया । वहीं दूसरी तरफ टेस्ट मैचों के लिए भी ये मैदान काफी मशहूर रहा है । जिमखाना ग्राउंड और ब्रेबोन स्टेडियम के बाद मुंबई का ये तीसरा क्रिकेट मैदान है । 1975 में यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने बाजी मारी थी । इस मैदान पर कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने घरेलू मैचों से निकलकर वर्ल्ड क्रिकेट में काफी नाम कमाया । इंटरनेशनल क्रिकेट में जिन भारतीय क्रिकटरों ने वानखेड़े स्टेडियम में अच्छा रन बनाया है, उन्होंने मुंबई की तरफ से इस मैदान पर काफी रणजी मैच खेले हैं । यहां पर हमने कुछ ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई है जिन्होंने वानखेड़े में काफी रन बनाए हैं । विदेशी खिलाड़ियों में क्लाइव लायड ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं । क्लाइव लायड ने यहां 2 मैचों में 177.5 की शानदार औसत से 355 रन बनाए हैं । लेकिन एक बात आपको बता दें कि किसी एक खिलाड़ी द्वारा किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वानखेड़े टॉप पर नहीं है (भारत के सभी मैदानों में ईडन गॉर्डन टॉप पर है, और वो इसलिए क्योंकि वीवीएस लक्ष्मण ने यहां 1217 रन बनाए हैं !) 1.सुनील गावस्कर- 56.1 की औसत से 1122 रन गावस्कर अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वानखेड़े में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं । 11 मैचों के 20 पारियों में गावस्कर ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं । गावस्कर वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं । वहीं गावस्कर उन 3 बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में दोहरा शतक लगाया है। कांबली और क्लाइव लायड वानखेड़े में दोहरा शतक लगा चुके हैं । सुनील गावस्कर का वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बेस्ट स्कोर 205 रन रहा है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था । गावस्कर ने उस मैच में 397 मिनट तक 342 गेंदों का सामना किया । गावस्कर के इस दोहरे शतक की बदौलत भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ 424 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा । गावस्कर ने दूसरी पारी में भी 73 रनों की पारी खेली । जिससे मैच में उनका कुल व्यक्तिगत स्कोर 278 रन हो गया । ये किसी भी भारतीय कप्तान का दूसरा सबसे बेस्ट स्कोर था । पहला बेस्ट स्कोर भी गावस्कर के नाम है, जो उन्होंने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान में बनाया था । गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में 289 रन बनाए थे । गावस्कर ने वानखेड़े में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं । उनके नाम पर यहां 5 शतक और 3 अर्धशतक है। 2. सचिन तेंदुलकर-48.47 की औसत से 921 रन sachin-tendulkar-1481094738-800 भारत के अन्य मैदानों के मुकाबले सचिन ने वानखेड़े में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है । ये सचिन का घरेलू मैदान भी रहा है । हालांकि सचिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं । सचिन का कनवर्जन रेट भी इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है । सचिन ने यहां सबसे ज्यादा 8 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन शतक सिर्फ एक लगा पाये हैं । श्रीलंका के खिलाफ सचिन ने 148 रनों की पारी खेली थी । 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में सचिन कई बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन दुर्भाग्यवश कभी शतक लगा नहीं पाए । संयोगवश सचिन जब-जब शतक के करीब पहुंचकर शतक बनाने से चूके तब-तब विपक्षी टीम वेस्टइंडीज थी । वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर खेला था । तब भी विपक्षी टीम वेस्टइंडीज ही थी । अपने विदाई मैच में सचिन ने 74 रनों की पारी खेली थी । 3. दिलीप वेंगसरकर- 48.53 की औसत से 631 रन dilip-vengsarkar-1481095340-800 दिलीप वेंगसरकर ने वानखेड़े स्टेडियम में 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं । उनके ओवरऑल टेस्ट औसत 42.13 को देखते हुए इतने रन कम नहीं हैं । वानखेड़े में उनका औसत उनके कुल टेस्ट औसत से महज 6 रन ही कम है । वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीमों के खिलाफ अपना दोनों शतक लगाया था । मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके वेंगसरकर का वानखेड़े में सर्वाधिक स्कोर 164 रन है । 4. राहुल द्रविड़-56.27 की औसत से 619 रन rahul-dravid-1481095425-800 भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को वानखेड़े में मात्र 7 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला । लेकिन फिर भी उसी 7 टेस्ट मैचों में द्रविड़ ने वानखेड़े में कई बेहतरीन पारियां खेली। उनके नाम इस मैदान पर 13 पारियों में 4 अर्धशतक और एक शतक है । इस मैदान पर द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 100 रन है । इसके बाद द्रविड़ रिटायर्ड हर्ट हो गए थे । फिर भी भारत ने उस मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 112 रनों से हराया था । अब इसे संयोग ही कहेंगे कि द्रविड़ की ये जुझारू पारी एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पारी के आगे दबकर रह गई । सहवाग ने उस मैच में 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली और संजय बांगर के साथ मिलकर 200 रनों की ओपनिंग साझेदारी की ।द्रविड़ ने इस मैदान पर 3 बार 80 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन हर बार वो शतक से चूक गए । 5. सैय्यद किरमानी-47.70 की औसत से 477 रन syed-kirmani-batting-1481095574-800 भारत के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी का प्रदर्शन वानखेड़े में काफी अच्छा रहा है । किरामानी ने अपने क्रिकेट करियर में 88 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनका औसत 27 का रहा है । लेकिन वानखेड़े में 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने हर बार अपने कुल क्रिकेट औसत से 20 रन ज्यादा बनाए । किरमानी ने अपने करियर में 2 शतक लगाए और वो दोनों ही शतक इसी मैदान से आए । पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 100 रनों से जीत हासिल की और दूसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता । इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच किरमानी और रवि शास्त्री के 7वें विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी के कारण हमेशा याद रखा जाएगा । किरमानी ने उस मैच में 142 रन बनाए । जिसकी वजह से भारत 465 का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा । भारतीय टीम को 270 रनों की बड़ी लीड मिली । जिसकी वजह से चौथी पारी में भारतीय टीम ने आसानी से विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया । रवि शास्त्री भी वानखेड़े में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में छठें स्थान पर हैं । उन्होंने यहां 57.12 की औसत से 457 रन बनाए हैं ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications